India

Jun 10 2023, 10:11

अगले 36 घंटे में रफ़्तार पकड़ेगा चक्रवात ‘बिपरजॉय’, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

#cyclonebiparjoyupdateimdissued_alert

चक्रवात बिपरजॉय भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।देश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आज बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है। इसके बाद यह गंभीर चक्रवाती तूफान बन सकता है। इस तूफान का असर कई तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटे में तीव्र होने वाला है और अगले दो दिन में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।

आईएमडी ने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा की बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद था, जो गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था।यह अगले 36 घंटे के दौरान धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और अगले 2 दिन में यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा..."

गुजरात में असर दिखना शुरू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले दो दिनों में उत्तर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। गुजरात में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। गुजरात के वलसाड में समुद्र किनारे तेज लहरें उठ रही हैं। इसके अलावा गुजरात के सूरत में भी तूफान का असर देखने को मिल रहा है, डुमस और सुवाली में ऊंची लहरें उठ रही है जिसके बाद कोस्टल एरिया को 14 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। तेज हवाओं के कारण कई जगह बैनर पोस्टर फट गए हैं। इतना ही नहीं पर्यटकों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और बीच पर जाने पर मनाही हो गई है। इसके साथ ही मछुआरों की भी समुद्र में जाने से साफ मना कर दिया गया है।

देश के चार राज्यों में दिखेगा असर

देश के चार राज्यों में अगले 36 घंटों में बिपरजॉय का असर दिखने की आशंका है।4 राज्यों- कर्नाटक-गोवा-महाराष्ट्र और गुजरात में सतर्कता बरती जा रही है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अगले चार दिनों में बारिश होने की संभावना है। जहां केरल और तटीय कर्नाटक में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होगी। इसके अलावा, केरल के आठ जिलों को शुक्रवार को यलो अलर्ट पर रखा गया था। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर शामिल हैं। वहीं, शुक्रवार को वेल्लोर जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र वेल्लोर के अनुसार 5.5 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी गई सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटों में तेज होने वाला है और अगले दो दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसी के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर रहने की सलाह दी है।

बता दें कि इससे पहले ये चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित था। आईएमडी के मुताबिक, ये चक्रवाती तूफान केरल के मानसून पर भी असर डाल रहा है, जिससे मानसून की रफ्तार लगातार धीमी पड़ी हुई है। अगले 36 घंटों में भारत समेत पाकिस्तान, ईरान और अरब सागर से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई जा रही है।

India

Jun 10 2023, 09:41

तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 'आदिपुरुष' फिल्म निर्माता के फिल्म अभिनेत्री कृति सैनॉन को चूमने के बाद बढ़ा विवाद, तेलंगाना के पुरोहित बो

तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में बीते 7 जून को 'आदिपुरुष' फिल्म निर्माता को फिल्म अभिनेत्री कृति सैनॉन को चूमने हुए देखा गया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने इसकी निंदा की है। इसको लेकर आपत्ति भी जताई है। मुख्य पुजारी ने कहा, "यह निंदनीय है। यहां तक कि एक पति और पत्नी भी मंदिर में एक साथ नहीं जाते। आप होटल के कमरे में जाकर ऐसा कर सकते हैं। आपका व्यवहार रामायण और देवी सीता का अपमान करने जैसा है।"

बता दें कि फिल्म निर्माता को मंदिर परिसर के बाहर कृति सैनॉन को अलविदा कहते देखा गया। उन्होंने कृति को चूमा। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसके बाद हंगामा मच गया। भाजपा के प्रदेश सचिव रमेश नायडू ने भी इसकी आलोचना की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया।

टीम 'आदिपुरुष' ने 6 जून को तिरुमाला में फिल्म के अंतिम ट्रेलर का अनावरण किया। यह एक शानदार शो रहा। बुधवार को डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनॉन को तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए स्पॉट किया गया था।

वायरल हुए एक वीडियो में फिल्म निर्माता को कृति को अलविदा कहते हुए उनके गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है। नेटिज़न्स के एक वर्ग यह पसंद नहीं आया। इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा के प्रदेश सचिव रमेश नायडू नागोथु ने सवाल किया कि क्या ऐसा करना आवश्यक था।

इस बीच कृति सैनॉन ने सोशल मीडिया पर इवेंट की अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तिरुपति मंदिर में मिले स्नेह के लिए आभार प्रकट करते हुए एक पत्र भी लिखा है।

India

Jun 09 2023, 20:55

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने किया बेटी के नाम का खुलासा, जानिए क्या है मुकेश अंबानी की पोती का नाम

डेस्क: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपनी नवजात बच्ची का नाम वेदा रखा है. दंपति का पहले से ही एक बेटा पृथ्वी है, जिसका जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था. अंबानी परिवार ने अपनी पोती के आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ वेदा के आने की घोषणा की.

'वेद' नाम का मतलब क्या होता है?

वेद संस्कृत में एक लड़की का नाम है जिसका अर्थ है ज्ञान या ज्ञान और हिंदू धर्म के अनुयायियों के बीच लोकप्रिय है. वेद प्रारंभिक भारतीय शास्त्रों के पवित्र लिखित ग्रंथ हैं जो धर्म का आधार बनते हैं. वे संस्कृत साहित्य के सबसे पुराने रूपों में से हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे प्राचीन विद्वानों द्वारा लिखे गए थे. वेद नाम का मतलब पवित्र ज्ञान, धन, कीमती, चार दार्शनिक ग्रंथों अंतर्निहित हिंदू धर्म होता है. 

पृथ्वी ने किया बहन वेदा का वेलकम

अंबानी परिवार की तरफ से खूबसूरत सा कार्ड शेयर किया गया है, जिसमें नाम रिवील किया गया है. कार्ड में अंबानी और मेहता परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जोर दिया गया है पृथ्वी अंबानी के नाम पर जिन्होंने अपनी छोटी बहन के नाम को अनाउंस किया है.

अंबानी परिवार की नन्हीं परी की एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार हैं. कुछ समय पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नीता अंबानी की गोद में बच्ची दिख रही थी. कहा गया कि ये श्लोका अंबानी के अस्पताल से घर आने के दौरान की थी.

India

Jun 09 2023, 20:32

देश में इस साल 4 महीनों में खराब मौसम के चलते 233 लोगों की मौत, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

डेस्क: पिछले कुछ महीनों में देश ने मौसम के कई अलग-अलग रूप देखे हैं। कई बार यह मौसम खुशगवार दिखा तो तमाम मौके ऐसे भी आए जब यह खूंखार हो गया और ढेर सारी दिक्कतें पैदा की। एक रिपोर्ट के मुतबिक, देश में इस साल के पहले 4 महीनों में खराब मौसम के चलते हुई घटनाओं में 233 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रतिकूल मौसम ने आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है और इस दौरान 9.5 लाख हेक्टेयर में लगी हुई फसल की क्षति हुई है।

पिछले साल हुई थी 86 लोगों की मौत

‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (CSE) की एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं से इस बार देश के कुल 32 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश प्रभावित हुए जबकि पिछले साल यह संख्या 27 थी। राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रतिकूल मौसम के दिनों की अधिकतम संख्या 30-30 रही जबकि हिमाचल प्रदेश में 28 और बिहार एवं मध्य प्रदेश में 27-27 दिन प्रतिकूल रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल की समान अवधि में 25 प्रतिकूल दिन रहे थे जबकि इस साल यह संख्या घटकर 12 दिन रही। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी और अप्रैल 2022 के बीच, प्रतिकूल मौसम की घटनाओं के कारण 86 लोगों की मौत हुई।

बिजली और तूफान ने मचाया कहर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसी अवधि में प्रतिकूल मौसम के चलते 30,000 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा था। इसके मुताबिक, 2022 में इसी अवधि के दौरान 35 दिनों की तुलना में इस बार 58 दिन आकाशीय बिजली गिरी और तूफान आए। इनमें से ज्यादातर घटनाएं मार्च और अप्रैल में हुईं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश ने 2023 के पहले 4 महीनों में पिछले साल के 40 दिनों की तुलना में सिर्फ 15 दिन गर्म हवाएं चली। भारत में 2022 में 365 दिनों में से 314 दिन प्रतिकूल मौसम के कारण घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में 3026 लोगों की जान गई थी और 19.6 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा था।

India

Jun 09 2023, 19:11

*जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, सजा भी मिल रही, गैंग का सफाया भी हो रहा*

डेस्क: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ कोर्ट में मुख्तार को एक के बाद एक मामलों में सजा मिल रही है तो दूसरी तरफ मुख्तार गैंग का भी सफाया हो रहा है। मुख्तार के शार्पशूटर्स की या तो हत्या हो जा रही है या वे मुठभेड़ में मारे जा रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं, मुख्तार गैंग के दो बड़े शूटर्स अताउर रहमान बाबू और शहाबू लंबे अरसे से फ़रार चल रहे है। पुलिस का कहना है कि मुख्तार के ये शूटर्स पाकिस्तान में हैं। ये दोनों ही बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी हैं।

मुख्तार का रिश्तेदार भी है अताउर रहमान

अताउर रहमान 90 के दशक से मुख्तार का खास शूटर रहा। अताउर रहमान मुख्तार का चचिया ससुर भी है। कोयला कारोबारी नन्द किशोर रूंगटा के अपहरण में अताउर रहमान उर्फ बाबू का नाम सामने आया था। मुख्तार अंसारी ने रूंगटा का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। 22 जनवरी 1997 को वाराणसी में कोयला कारोबारी रूंगटा का अपहरण हुआ था। उनके आफिस में अताउर रहमान कोयला व्यापारी बन कर पहुंचा था, उन्हें बात करते-करते बाहर लाया ,जहां सफेद रंग की गाड़ी पहले से ही खड़ी थी और उसी में बैठकर किडनैप कर लिया। बताते हैं कि इस कार में मुख्तार अंसारी पहले से ही मौजूद था।

इसके बाद अताउर रहमान का नाम कृष्णानंद राय की हत्या में आया। पुलिस के मुताबिक, वह टेलिस्कोपिक रायफल चलाने में एक्सपर्ट था। माफिया ब्रजेश सिंह के गुरु साहब सिंह को कोर्ट में पुलिस वैन से उतरने के बाद टेलिस्कोपिक रायफल से गाड़ी में बैठकर मार दिया गया था।कृष्णानंद राय की हत्या में नाम आने के बाद अताउर रहमान फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक 2017 में यूपी में योगी सरकार बनने तक अताउर मुख्तार की गाड़ी में घूमता था और उसकी गैंग का काम करता था। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद अताउर बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान भाग गया।पुलिस के पास अताउर की धुंधली फोटो ही है।

मुख्तार के लिए बड़ा झटका है जीवा की हत्या

इस बीच संजीव माहेश्वरी की हत्या से मुख्तार को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ कोर्ट में बुधवार को माफिया के ख़ास शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हो गई। उसके गैंग को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब जेल में उसके खास शूटर रहे मुन्ना बजरंगी की जुलाई 2018 में हत्या हो गई। मुन्ना बजरंगी बागपत जेल मे बंद था और वह भी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी था। मुख़्तार गैंग के बड़े शूटर राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को यूपी एसटीएफ ने 2020 में मुठभेड़ में मार गिराया था। राकेश उर्फ हनुमान भी कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी था।

India

Jun 09 2023, 18:34

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, सादगी भरे शादी समारोह का वीडियो वायरल
डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की गुरुवार यानी 8 जून को शादी हुई। देश की वित्त मंत्री की बेटी की शादी हुई है, ऐसे में आप सभी को भव्य शादी समारोह की उम्मीद होगी। हालांकि, वित्त मंत्री की बेटी परकला वांगमयी की शादी बेंगलुरु स्थित घर में ही संपन्न हुई। शादी समारोह का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है घर में सादा समारोह में वित्त मंत्री की बेटी की शादी हुई है, जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए। ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई शादी शादी समारोह में कोई राजनीतिक हस्तियां नहीं दिखीं। परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है। परकला की प्रतीक से शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई। उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वहीं पास में खड़ी हैं। ज्यादातर यूजर्स ने इस सादगी भरे शादी समारोह की तारीफ की है। पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं परकला बता दें कि परकला वांगमयी पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में बीए और एमए किया है। उन्होंने लाइव मिंट, द वॉइस ऑफ फैशन और द हिंदू जैसे संस्थानों के साथ काम किया है।

डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की गुरुवार यानी 8 जून को शादी हुई। देश की वित्त मंत्री की बेटी की शादी हुई है, ऐसे में आप सभी को भव्य शादी समारोह की उम्मीद होगी। हालांकि, वित्त मंत्री की ब

India

Jun 09 2023, 18:34

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, सादगी भरे शादी समारोह का वीडियो वायरल

India

Jun 09 2023, 17:34

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने कूदा नौकरी से निष्कासित युवक

डेस्क: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शुक्रवार को स्मृति ईरानी के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुंरत उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी और युवक का मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया।

बता दें कि नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। युवक धीरेंद्र सिंह प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। वह परशदेपुर नगर पंचायत में ही तैनात था। बीती 5 मई को उसे नौकरी से निकाला दिया गया था।

स्मृति ईरानी ने युवक की व्यथा सुनी

आज केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर सभी कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। वहां कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी और ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया था।

India

Jun 09 2023, 16:39

OLA-Uber और Rapido बाइक टैक्सी पर रोक का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें उच्च न्यायालय के एक आदेश को चुनौती दी गई है। दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फरवरी 2023 में ओला-उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों की बाइक सेवा पर रोक लगा दी थी। सरकार के फैसले के खिलाफ कंपनियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए इन कंपनियों को राहत दे दी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की। 

इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाश पीठ ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि याचिकाओं की प्रति सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को दी जाए। पीठ ने कहा, ''दोनों याचिकाओं की प्रति सॉलिसिटर जनरल को दी जानी चाहिए, ताकि भारत सरकार के विचारों को संज्ञान में लिया जा सके। मामले को सोमवार को सूचीबद्ध कीजिए।'' 

दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष वशिष्ठ ने कहा कि अंतिम नीति अधिसूचित होने तक उसके नोटिस पर रोक लगाने का उच्च न्यायालय का फैसला रैपिडो की रिट याचिका को स्वीकार करने जैसा है। उच्च न्यायालय ने 26 मई को रैपिडो की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि अंतिम नीति तक बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी। 

रैपिडो का परिचालन करने वाली वाली रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में कहा था कि दिल्ली सरकार का आदेश बिना किसी औचित्य के पारित किया गया।

India

Jun 09 2023, 16:20

इस साल भी आतंक के साए में होगी अमरनाथ यात्रा, हमले की आशंका! अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से आरंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी यात्रा पर आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है।

बता दें कि अमरनाथ की पवित्र गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। गत वर्ष 3.45 लाख लोगों ने यहाँ बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जाने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया है कि, गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह यात्रा के लिए पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जारी योजनाओं का भी जायजा लेंगे। बैठक में तीर्थयात्रा से संबंधित अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तीर्थयात्रा को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।